हास्यकवि अलबेला खत्री एवं Art India महेन्द्र शाह द्वारा निर्मित व प्रस्तुत अभिनव कार्यक्रम
Sunday, May 6, 2012
Wednesday, May 2, 2012
उसे सब प्रकार से प्रसन्न रखें उसका अपमान कभी न करें
आप ही आराध्य मेरे आप ही हैं देवता... कृतज्ञता ! कृतज्ञता ! कृतज्ञता !
यह देह मिली
देह को
स्नेह दुलार और विस्तार मिला
जीवन मिला
जीवन के पौधे नैतिकता का संचार मिला
श्रमशील और स्वाभिमानी रहने का संस्कार मिला
प्यार मिला
दुलार मिला
घर मिला
परिवार मिला
समाज मिला .........संसार मिला
वो सब मिला बिन मांगे, जो मुझे मांगना भी नहीं आता था
मुझे तब चलना सिखाया ....जब रेंगना भी नहीं आता था
मैं नहीं भूला कुछ भी
न आपको
न आपकी सौगात को
न उस काली रात को
जब आप चिरनिद्रा में सो गये
जिस का रात-दिन स्मरण करते थे
उसी परमपिता के हो गये
छोड़ गये
तोड़ गये सब बन्धन घर-परिवार के
देह के और दैहीय संसार के
काश! आज आप होते
तो मैं इतना तन्हा न होता ..............
सच है
पूर्ण सच है ....
इसमें किसी को दो राय नहीं है
पिता का कोई पर्याय नहीं है
पिता का कोई पर्याय नहीं है
मैं नहीं जानता पुनर्जन्म होगा या नहीं
हुआ भी तो मानवदेह मिलेगा या नहीं
परन्तु
प्रार्थना नित यही करता हूँ
एक बार नहीं, बार बार ऐसा हो, हर बार ऐसा हो
मैं रहूँ पुत्र और आप ! हाँ .....आप ही मेरे पिता हो
आप ही आराध्य मेरे
आप ही हैं देवता
कृतज्ञता !
कृतज्ञता !
कृतज्ञता !
Labels:
albela khatri,
anmol,
baap,
fun,
hindi poetry,
live,
maa,
mata,
no adult content,
no sex,
pita,
poem,
show
Subscribe to:
Posts (Atom)